गुरु पूर्णिमा , रविवार। करिला धाम मां जानकी के मंदिर में बहुत भीड़ रही। माना जाता है
कि आज मां जानकी ने लव और कुश को जन्म दिया था। आज के दिन बहुत से लोग बहुत दूर-दूर से इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं और ऐसा माना जाता है कि जो कोई व्यक्ति अपनी मनोकामना लेकर आता है उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है बहुत से लोग आते हैं जो अपने मन से दान दक्षिणा करते हैं और कहीं लोग आते हैं दर्शन के लिए आज के दिन । और उनके साथ यहां पर श्री वाल्मीकि जी और हनुमान जी और गणेश जी और राम सीता जी का प्रतिमा भी है ।
यहां आज के दिन बहुत भीड़ होती है क्योंकि ऐसा माना जाता है की मां जानकी ने यहीं पर ही लव कुश को जन्म दिया था आज गुरु पूर्णिमा के दिन। और यहां साल में तीन बार मेला लगता है यहां लाखों की संख्या में लोग आते हैं । यह मंदिर मध्य प्रदेश जिला अशोकनगर जनपद मुंगावली में स्थित है।़