साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
*दिनांक- 03.07.2024*
मतदान केन्द्र का Rationalization , स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन से संबंधित बैठक का आयोजन
*********************
उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में समहरणालय सभागार में मतदान केन्द्र का Rationalization , स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन से संबंधित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 29 मतदान केन्द्र का स्थल परिवर्तन एवं 35 मतदान केन्द्रों का नाम में संशोधन किया गया है ।
वही बोरिया विधानसभा में 02 मतदान केन्द्र का पुनर्गठन किया गया एवं 05 मतदान केंद्र का स्थल परिवर्तन किया गया है। बोरिया विधानसभा में दो मतदान केन्द्र 112 व 242 मतदान केन्द्रों का Rationalization किया जाना हैं।
बरहेट विधानसभा में 13 मतदान केन्द्र का स्थल परिवर्तन एवं 39 मतदान केन्द्र का नाम संशोधित किया गया है।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।