केंट थाना अंतर्गत टोल टेक्स बाईपास पर बाईक सवार युवक के साथ मारपीट कर लूट के मामले में पुलिस की तत्पर कार्यवाही मात्र 08 घंटे के भीतर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया संपूर्ण सामान किया बरामद
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
मुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में मुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में विगत दिवस केंट थाना अंतर्गत टोल टेक्स के पास एनएच-46 पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा बाईक सबार युवक को रोककर उसके साथ मारपीट व लूट के प्रकरण में कैंट थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते तूट को अंजाम देने वाले एक आरोपी को मात्र 08 घंटो के भीतर ही मिरपतार कर जिसके कब्जे से युवक से लूटी हुई मोटर साइकिल, मोबाइल व नकदी बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 31 जुलाई 2024 को फरियादी सोनू पुत्र रघुवीर सेन उम्र 28 साल निवासी लूसन का बगीचा कैंट द्वारा कैंट थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि वह रिंग एप कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है, दिनांक 31 जुलाई 2024 की शाम को वह कलेक्शन करके अपनी हीरो डील्कस मोटरसाइकिल से एनएच-46 बायपास रोड से होता हुआ बूढेबालाजी तरफ जा रहा था जैसे ही वह टोल टैक्स के आगे पहुंचा तो पीछे से एक एक्सेस स्कूटी पर दो लडके आए और उसकी मोटर साइकिल के आगे अपनी स्कूटी लगाकर उसे रोक लिया और दोनों के
द्वारा उसके साथ हॉकी, लात घूसों से मारपीट कर उसकी हीरो डील्कस मोटर साइकिल, एक रियलमी कंपनी का मोबाइल, जेब में रखे 4300 रुपये नकदी व आधार कार्ड छीनकर टेकरी रोड तरफ भाग गये। जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात दो आरोपियों के विरूद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 764/24 धारा 309(6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
मुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा लूट की उपरोक्त घटना को संवेदनशीलता से लेकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द पतारसी कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। निर्देशानुसार कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया अपने टीम के साथ लूट के अज्ञात आरोपियों की पतारसी में सक्रियता से लग गये और इस हेतु अपना मुखबिर जाल विछाकर विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपियों की पतारसी के निरंतर प्रयास किये गये, जिसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 01 अमस्त 2024 को लूट की उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर ली गई और उसी मुखबिर सूचना पर प्रकरण के एक आरोपी विकास पुत्र भगवान सिंह रजक उम्र 28 निवासी पवन कॉलोनी बूढेबालाजी मुना को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिनांक 31 जुलाई 2024 के शाम के समय बाइपास सेड टोलटेक्स के पास से एक युवक की मारपीट कर लूट करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी की निशादेही से फरियादी से लूटी गई एक हीरो डील्कस मोटर साइकिल क्रमांक MP08 MP 8245, एक रियलमी कंपनी का मोबाइल, आधार कार्ड, हिसाब-किताब की कापी व 2300 रुपये नकदी बरामद कर लिये गये हैं। लूट के उक्त प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी विकास रजक को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार दूसरे आरोपी की सघनता से तलाश की जा रही हैं एवं जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।