जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राधूसिह बघेल के नेतृत्व में जिला झाबुआ हब फार एम्पावरमेंट आफ वूमेन के 100 दिवसीय कार्यशाला में : NN81

Notification

×

Iklan

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राधूसिह बघेल के नेतृत्व में जिला झाबुआ हब फार एम्पावरमेंट आफ वूमेन के 100 दिवसीय कार्यशाला में : NN81

09/08/2024 | August 09, 2024 Last Updated 2024-08-09T17:31:35Z
    Share on

 लोकेशन झाबुआ

न्यूज नेशन 81

संवाददाता शांतिलाल डामोर



जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राधूसिह बघेल के नेतृत्व में जिला झाबुआ हब फार एम्पावरमेंट आफ वूमेन के 100 दिवसीय कार्यशाला में आठवा सप्ताह दिनांक 05 /082024 से 09/08/2024 तक महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु  और शासन द्वारा संचालित महिलाओं हेतु चलाई जा रही योजनाए कार्यालयों में लैंगिक उत्पीडन संस्थाओ में और गैर सरकारी संस्थाओं में महिलाओं को संगठित कर प्रशिक्षण कार्य किया गया साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित निजी संस्थाओं सरकारी गैर सरकारी संगठनों में भी कार्य प्रशिक्षण का  कार्य किया गया इस कार्यक्रम के तहत तहसील कल्याणपुरा के ग्राम तलावली शासकीय हाई स्कूल तलावली में बच्चों को लैंगिक उत्पीडन के बारे में बताया गया  और पोक्सो एक्ट के बारे में व शिक्षा के महत्व पर चर्चा की