लोकेशन झाबुआ
न्यूज नेशन 81
संवाददाता शांतिलाल डामोर
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राधूसिह बघेल के नेतृत्व में जिला झाबुआ हब फार एम्पावरमेंट आफ वूमेन के 100 दिवसीय कार्यशाला में आठवा सप्ताह दिनांक 05 /082024 से 09/08/2024 तक महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु और शासन द्वारा संचालित महिलाओं हेतु चलाई जा रही योजनाए कार्यालयों में लैंगिक उत्पीडन संस्थाओ में और गैर सरकारी संस्थाओं में महिलाओं को संगठित कर प्रशिक्षण कार्य किया गया साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित निजी संस्थाओं सरकारी गैर सरकारी संगठनों में भी कार्य प्रशिक्षण का कार्य किया गया इस कार्यक्रम के तहत तहसील कल्याणपुरा के ग्राम तलावली शासकीय हाई स्कूल तलावली में बच्चों को लैंगिक उत्पीडन के बारे में बताया गया और पोक्सो एक्ट के बारे में व शिक्षा के महत्व पर चर्चा की