ब्लॉक मुख्यालय मे गंदगी, डेढ़ दो महीनों से वार्ड नंबर 13 मे भरा है पानी, मोहल्ले वासी समेत स्कूली बच्चे हैं परेशान, पंचायत कि अनदेखी : NN81

Notification

×

Iklan

ब्लॉक मुख्यालय मे गंदगी, डेढ़ दो महीनों से वार्ड नंबर 13 मे भरा है पानी, मोहल्ले वासी समेत स्कूली बच्चे हैं परेशान, पंचायत कि अनदेखी : NN81

12/08/2024 | August 12, 2024 Last Updated 2024-08-12T07:51:15Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- ब्लॉक मुख्यालय मे गंदगी, डेढ़ दो महीनों से वार्ड नंबर 13 मे भरा है पानी, मोहल्ले वासी समेत स्कूली बच्चे हैं परेशान, पंचायत कि अनदेखी। 



पोड़ी उपरोड़ा मुख्यालय जनपद कालोनी मे ही वार्ड 13 मे बीते डेढ़ महीनो से मोहल्ले मे गंदे जलभराव और कीचड़ से मोहल्ले वासी बेहद परेशान हैं। गंदे पानी से उठती बदबू व पनपती मच्चर ने यहां लोगों का रहना दूभर कर दिया है, वही इस मोहल्ले मे सरस्वती शिशु मंदिर भी संचालित होती हैं जहा बच्चों को खेल खुद करने मे भी काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है, गंदे जलभराव और कीचड़ से मोहल्ले वासियो को दूसरे रास्तों से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। दरसल पंचायत फंड मे तमाम समस्या को खत्म करने के लिए शासन द्वारा मुलभुत कि राशि आबंटित कि जाती है इस मद से खराब सडके जल समस्या इत्यादि मामलो पर ग्राम पंचायत सरपंच सचिव द्वारा ग्रामीनो को समस्या को देखते हुए कार्य कराया जा सकता है, लेकिन पोड़ी उपरोड़ा ग्राम पंचायत का आलम यह है कि ऐसी समस्या को देख कर भी अनदेखा करना समझ से परे है, सरपंच ग्रामीणों का जनप्रतिनिधि होता है जिसकी जिम्मेदारी होती है कि अपने जनताओं का प्रतिनिधित्व कर उनकी तमाम समस्याओ का निराकरण करें लेकिन पोड़ी उपरोड़ा मे इस प्रकार कि समस्याओ का अम्बार लगा हुआ है जिसकी सुध लेने कि चिंता कोई नहीं कर रहा। वही मोहल्ले वासी ने जल्द ही समस्या का समाधान करने कि बात कही।