रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर
*इंदौर में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ेगा सिटी बस का किराया,*
बीते दिनों एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में शहर में लोक परिवहन का संचालन कर रही अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस (एआईसीटीएसएल) बोर्ड ने 20 से 30 फीसदी तक सिटी बसों के किराए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। इसके अलावा माय बाइक (साइकिल) चलाना भी अब महंगा हो जाएगा। शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 डबल डेकर बसें चलाई जाएंगी। स्कूल बसों को बीआरटीएस कॉरिडोर में प्रवेश देने के सुझाव पर भी सहमति बनी है। इसके लिए हाई कोर्ट से अनुमति ली जाएगी।
किराए में बढ़ोतरी के बाद 2 किमी के लिए 10 रुपए लगेंगे। अभी 5 रुपए लगते हैं। अधिकतम 22 किमी के लिए 35 रुपए खर्च करना होंगे, वर्तमान में 30 रुपए लिए जा रहे हैं। कंपनी ने किराए की दरें तो 5,10,15 रुपए ही रखी हैं, लेकिन किमी स्लैब में बदलाव करके किराए में वृद्धि की है।
बैठक में बताया गया कि कंपनी करीब 42 करोड़ रुपए के घाटे में है। संचालन लागत बढ़ती जा रही है। 2020 के बाद से बसों के किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई।