जिला सिवनी के ब्लाक धनोरा में आज दिनांक 24/8/24 को दिन शनिवार को मुख्यालय धनोरा में सी एम राइस स्कूल 2 मैं जनपद पंचायत धनोरा शिक्षा समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह उइके जनपद सदस्य प्रतिनिधि कैलाश उइके सी एम राइस स्कूल के प्राचार्य जावरिया जी एवम पालक संघ के अध्यक्ष छोटू गोल्हनी एवं समस्त पलक संघ उपस्थित रहे
स्कूल का जायजा लेते हुए आगे का सुझाव सहजता के साथ कार्य को स्कूल में गड़वेश की व्यवस्था नहीं है स्कूल में बुक भी अभी बच्चो के लिए उपलब्ध नहीं है स्कूल में वर्तमान में दो शिक्षक हैं जिसमें तीन शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी और जिसमें एक शिक्षक को बी एल ओ काम एवं अन्य कर दिया जाता है शिक्षा ग्राफ उतना अच्छा समझ में नई आया और प्राचार्य महोदय से निवेदन है बी एल ओ के कामों से कार्य और मुक्त किया जाए और अथा वत 3 शिक्षक रखा जाय जिससे। पढ़ाई में बच्चो को अच्छा शिक्षा मिल सके और 2025 नए भवन कंप्लीट हो जाएगी और उसका शुभाराम किया जायेगा
जिला सिवनी से
संवाददाता शारदा प्रसाद सरुते
मो. 7694923438