नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
दिनांक 25/08/24 को दोपहर 03 तीन बजे से प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन मध्यप्रदेश तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें नवागत पेंशनरों श्री मचल सिंह परते,परमानद नंदा,श्रीमती नन्ही बाई समुंद्रे का स्वागत शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। पेंशनरों को सयुक्त खाते एवम सैलरी अकाउंट को सीनियर सिटीजन अकाउंट में बदलने हेतु आवेदन पत्र दिए गए। एस बी आई बैंक के डी एस बी एप द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जमा घर बैठे करें की जानकारी दी गई। 30 जून को सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि संबंधी जानकारी दी गई, संभागीय उपाध्यक्ष श्री ए एस राजपूत,संरक्षक श्री जी पी कार्तिकेय, जे एस ठाकुर, बी आर शिव ने अपने विचार व्यक्त किए।अध्यक्ष श्री रामगोपाल पटले ने आज के कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी दी। दिवंगत पेंशनर श्री नीलकंठ सोनी,राधे श्याम सोनी एवम श्रीमती सुशीला मिश्रा को श्रद्धांजलि, अर्पित की गई।
इस कार्यक्रम में श्री ई एन भारती, ए आर झरिया, सी एल झरिया, एन आर बिसेन, ए एल कोलिहिया,गोविंद प्रसाद मालवीय,ठाकुर प्रसाद एरपचे, जी पी हरदहा, एस बी यादव, जे पी साहू,अमरसिंह ठाकुर,रघुनाथ प्रसाद तिवारी,आनंद ठाकुर,अनिल ठाकुर, आर सी गौतम, एम के राय, एस श्रीवास्तव, एन के शुक्ला,हरिदास धनेश्वर,श्यामलाल धुर्वे, एवम सु श्री मुक्ति वर्धन उपस्थित रहे।