*मंदसौर पुलिस द्वारा विगत दिवस थाना गरोठ क्षेत्रांतर्गत हुये अंधे कत्ल का 48 घंटे में पर्दाफाश कर हत्या का किया खुलासा,
सिक्युरिटी गार्ड विशाल द्वारा गाडी चेक करना व मोबाईल पर किसी अन्य व्यक्ति को गाडी मे सोयाबीन भरे होने की सूचना देने पर मुखबीरी के शक में आक्रोशित होकर आरोपियों द्वारा हत्या की वारदात को दिया गया अंजाम।*