कासगंज जिले के तहसील पटियाली में शांति पूर्बक SDM को सौंपा ज्ञापन

Notification

×

Iklan

कासगंज जिले के तहसील पटियाली में शांति पूर्बक SDM को सौंपा ज्ञापन

21/08/2024 | August 21, 2024 Last Updated 2024-08-21T11:37:00Z
    Share on

रिपोर्ट अमरजीत कुमार 

कासगंज जिले के तहसील पटियाली में शांति पूर्बक SDM को सौंपा ज्ञापन 
 कासगंज में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन,जुलूस,शांति पूर्बक निकाला गया 
भारत बंद के आह्वान पर गंज्दुन्द्वारा और पटियाली में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शांति पूर्बक निकाला बीएसपी,भीम आर्मी कार्यकर्ता औऱ समर्थक सड़कों पर निकले बाजार सामान्य दिनों की तरह खुला रहा,चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बहिष्कार भारत व्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे बीएसपी,भीम आर्मी,अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन यह प्रदर्शन ग्राम बहोरनपुर अम्बेडकर पार्क से निकाला गंज्दुन्द्वारा होते हुय पटियाली के SDM साहब को ज्ञापन दिया ग्राम बहोरन पूर से पटियाली की दूरी लगभग 15  किलो मीटर थी हमारे भीम आर्मी के पदाधिकारी एव समस्त  बहुजन समाज के लोग एकजुट होकर बहुत ही शानदार और शांति पूर्बक पैदल यात्रा कर पटियाली के SDM साहब को ज्ञापन सैपा 
भीम आर्मी के पदाधिकारी मौजूद रहे श्री  सुमित कुमार बौद्ध, अमरजीत कुमार गौतम, सुधीर कुमार, कुलदीप, विक्की, अनुपम अम्बेडकर,चिंटू, खुश दयाल, तमाम बहुजन समाज के लोगों ने बहुत ही शानदार तरीके से SDM को ज्ञापन सौंपा