अज्ञात वाहन से टक्कर होने पर दोनों की मौके पर मौत हो गई : NN81

Notification

×

Iklan

अज्ञात वाहन से टक्कर होने पर दोनों की मौके पर मौत हो गई : NN81

01/08/2024 | अगस्त 01, 2024 Last Updated 2024-08-01T08:59:39Z
    Share on

 बेवर मैनपुरी ब्रेकिंग


विवेक कुमार शाक्य पुत्र अनोखे लाल  श्रीमती राधा देवी पत्नी विवेक कुमार शाक्य निवासी रामलीला मैदान थाना बेवर दिल्ली से दुकान का सामान लेकर 31/07/2024 को वापसी आते समय प्राता 4 बजे थाना कुरावली अंतर्गत गंगा जमनी के पास किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने पर दोनों की मौके पर मौत हो गई। कुरावली थाना पुलिस द्वारा परिजनों को मौके पर सूचना दी गई और दोनों शबों को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस मैनपुरी पहुंचा दी गई।


विवेक कुमार शाक्य राधा देवी अपने पीछे आर्यन व नित्यांश दो बच्चों को छोड़कर चले गए विवेक कुमार शाक्य बेवर मोटा रोड पर मोबाइल की दुकान थी और पत्नी रेडीमेड कपड़ों की व ब्यूटी पार्लर मोटा रोड पर दुकान चलाती थी। हमेशा की तरह दोनों लोग कार द्वारा दिल्ली से दुकान का सामान लेकर आ रहे थे।