छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- पेशी नहीं जाने वाले दो व्यक्तियों पर स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी, बांगो थाना।
मारपीट व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्घटना के मामले मे चल रहे दो व्यक्तियों कि पेशी नहीं जाने को लेकर कोर्ट ने उन्हें स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। हरिनाथ गिरी पिता सीपहिया गिरी उम्र 40 वर्ष निवासि कोनकोना ठिहाईपारा जो कि 294, 506, 323 ipc के तहत अपराध दर्ज था जिसका माननीय न्यायालय मे पेशी चल रहा था जहा लगातार पेशी नहीं जाने के कारण कोर्ट ने स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया, वही दूसरा वारंट सतपाल निवासि मड़ई 35 वर्ष 297, 337, 338 के तहत अपराध दर्ज था, जहा इनका भी पेशी नहीं जाने के कारण स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, उक्त मामले मे बांगो थाना प्रभारी द्वारा अपराधिक मामले मे दर्ज वारंटीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।