मंदसौर पुलिस थाना शामगढ पुलिस टीम को सम्पत्ति संबंधी अपराधों में मिली बडी सफलता : NN81

Notification

×

Iklan

मंदसौर पुलिस थाना शामगढ पुलिस टीम को सम्पत्ति संबंधी अपराधों में मिली बडी सफलता : NN81

24/08/2024 | August 24, 2024 Last Updated 2024-08-24T07:00:12Z
    Share on

 प्रेस नोट दिनांकः- 23.08.2024

मंदसौर पुलिस थाना शामगढ पुलिस टीम  को सम्पत्ति संबंधी अपराधों में मिली बडी सफलता 

चोरी गया मश्रुका सोनां चांदी कीमती करीब 10 लाख रूपये किये बरामद । 

आरोपी अशोक द्वारा विगत एक माह में राजगढ , सारंगपुर, शाजापुर तथा शुजालपुर में भी चोरी करना किया स्वीकार ।



                     श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अभिषेक आनंद (भा.पु.से.) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मदंसौर श्री गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती निकिता सिहं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ श्री उदय सिह अलावा के कुशल नेतृत्व में शामगढ पुलिस ने दिनांक 03.08.2024 की रात्रि में सुने घर से चोरी गये मश्रुका को बरामद कर 02 आरोपीयों को  गिरफ्तार किया गया |

कार्य का विवरणः-  दिनांक 04.08.2024 को फरियादी नरेद्र कुमार पिता  रामगोपाल परिहार निवासी हरि सिहं कालोनी शामगढ ने रिपोर्ट किया कि मेरा एक मकान शिक्षक कालोनी शामगढ में स्थित है जिसे मैंने किराये पर मनेष मित्तल को दे रखा है जिसमें मनेष जी अपने परिवार के साथ रहते हैं । मनेष जीअपेपरिवार के साथ बाहर गये हुए थे मकान सुना होने से दिनांक 03.08.24 – 04.08.24 की  मध्य रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोडकर उसनें रखे सोनें चांदी के गहने चुराकर ले गया है । मनेष मित्तल के आने पर पूछताछ करते करीब 18 से 20 लाख रूपये के सोने चाँदी के जेवरात ( गहने) चोरी जाना बताया । सुने मकान में चोरी होने ने घटना को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अभिषेक आनंद के द्वारा चोरी गये माल मश्रुका की पतारसी वास्ते विशेष निर्देश थाना प्रभारी शामगढ को दिये गये थे व एक विशेष टीम बनाई जाकर अज्ञात आरोपीयों की तलास की गई साइबर सेल से तकनीकी सूचना तथा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 22.08.2024 को टीम के द्वारा दो संदेही व्यक्ति 1. अशोक पिता लालचन्द्र गायरी निवासी नलखेडा थाना मलखेडा जिला आगर एवम् 2.सुनील पिता मांगीलाल भील निवासी ग्राम भांगडी थाना शामगढ को मेलखेडा चौपाटी से पकडा जिनसे मनोवैज्ञानिक तरीके से  पूछताछ करते आरोपीगण अशोक गायरी व सुनील भील के द्वारा अपने फरार साथियों गोवर्धन गायरी निवासी नलखेडा व नर सिहं बैरागी निवासी निवासी गुदरावन थाना नलखेडा के साथ मिलकर मनेष मित्तल के सुने मकान में चोरी करना स्वीकार किया । आरोपीगण अशोक गायरी व सुनील भील के कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के गहने कीमती करीब 10 लाख रूपये के जप्त किये गये हैं । फरार आरोपीगण गोवर्धन गायरी निवासी नलखेडा व नर सिहं बैरागी निवासी निवासी गुदरावन की तलाश जारी हैं । आरोपी अशोक गायरी के द्वारा पिछले एक महीने में राजगढ, सारंगपुर, शाजापुर तथा शुजालपुर में भी चोरी करना किया स्वीकार  किया है जिसमें विवेचना की जा रही है । टीम को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरूष्कृत किया जावेगा । 

गिरफ्तारशुदा आरोपी –

1. अशोक पिता लालचन्द्र गायरी उम्र 48 साल निवासी नलखेडा थाना मलखेडा जिला आगर मालवा

2. सुनील पिता मांगीलाल भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम भांगडी थाना शामगढ जिला मन्दसौर 

फरार आरोपीगण - 

1. गोवर्धन पिता मदनलाल गायरी निवासी नलखेडा जिला आगर मालवा (म.प्र.)

2. नरसिहं बैरागी निवासी नलखेडा जिला आगर मालवा (म.प्र.)


बरामद मश्रुकाः-  

              02 जोड सोने के हार ,02 जोड सोने के झुमके , 02 सोने की चैन , 02 नग अंगुठी सोने की , 01 जोड चांदी की पायजेब, 02 जोड चांदी के बिछिया, 01 चांदी का गिलास कुल कीमती 10 लाख रूपये । 

विशेष भूमिका- 

              उनि रितेश नागर चोकी प्रभारी पीपलियामंडी, सूबे सत्येंद्र सिंह प्रभारी साइबर सेल, प्रआर आशीष बैरागी, प्रआर दशरथ मालवीय, प्रआर हरीश यादव, आर इरफान खान तथा आर मनीष बघेल 

सराहनीय कार्य -   

               सम्पूर्ण कार्यवाही में टीम निरीक्षक उदय सिह अलावा थाना प्रभारी शामगढ , कुलदीप सिहं राठौर , उप निरीक्षक विकास गेहलोत (चौकी चंदवासा) , प्रआर मुजफ्फर (सायवर सेल), आरक्षक हीरालाल , आरक्षक विशाल सिहं , आरक्षक कौशलेन्द्र सिहं , आरक्षक मनीष बनोधा , आरक्षक गौरव सिकरवार (सायवर सेल) की सराहनीय भूमिका रही ।