अपर कलेक्टर द्वारा बमोरी तहसील का किया गया निरीक्षण
अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन द्वारा आज न्यायालय तहसील बमोरी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर द्वारा ‘’राजस्व महा-अभियान’’ अंतर्गत समय सीमा पार लंबित राजस्व प्रकरणों (नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती), नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान, समग्र का आधार से ई-केवायसी, खसरे की समग्र/आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री आदि कार्यो के निराकरण की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती सहित पोर्टल पर राजस्व महाभियान प्रगति एवं अपडेट डाटा की समीक्षा की। इस दौरान न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों की नास्तियों का अवलोकन किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसीलदार बमोरी श्री देवदत्त गोलिया उपस्थित रहे।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्