विदिशा लोकेशन सिरोंज
संवाददाता बबलू विश्वकर्मा
= टीडी टीकाकरण अभियान आठ अगस्त से
विदिशा, दिनांक एक अगस्त 2024
राज्य शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के परिपालन में शासकीय विद्यालयों में टीडी टीकाकरण अभियान 8 अगस्त से प्रारंभ होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश तिवारी के निर्देशन तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरके ठाकुर के समन्वय से 8 अगस्त 2024 से शासकीय विद्यालयों में टी डी-10, टीडी-16 टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश तिवारी ने बताया कि टीकाकरण कार्यावधि में जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं के कक्षा पांच में अध्यनरत छात्र, छात्राओं एवं समस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक शालाओं की कक्षा ग्यारह में अध्यनरत छात्र, छात्राओं को टीडी का एक टीका दिया जाएगा। इस कार्य को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जिले के समस्त विकास खंडों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र वार एवं वार्ड वार माइक्रोप्लान तैयार जा रहा है। यह टीकाकरण प्रत्येक गुरुवार को शासकीय शालाओं को चिन्हित कर किया जाएगा तथा अवकाश दिवसों में टीकाकरण कार्य नहीं किया जाएगा।
एक टीकाकरण कार्य दिवस में एक वैक्सिनेटर, एएनएम अधिकतम 50-60 बच्चों का टीकाकरण करेंगी। उक्त अभियान की एंट्री यू विन पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन की जाएगी।
टीडी टीकाकरण कार्य सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश तिवारी के निर्देशानुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा, प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी श्री बीएस दांगी, वीसीसीएम श्री नीरज शर्मा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर के ठाकुर से संपर्क कर कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है।