संवाददाता पारस ताम्रकार धमधा दुर्ग से 9993785313
दुर्ग धमधा थाना सनसनी खेल आए दिन थमने का नाम नहीं ले रहा है आसपास गांव में दहशत का माहौल है धमधा के आश्रित ग्राम रूहा में पोते ने ही अपने दादा को मौत के घाट उतारा था। दो दिन पहले घर में बुजुर्ग लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान मिले। उस आधार पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर खोजबीन की तो पोते की संलिप्तता सामने आई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे पुलिस को ग्राम रूही निवासी डोमार साहू ने घटना की जानकारी दी। सूचनाकर्ता के मुताबिक वह अपने चाचा के साथ बुधवार रात करीब 8.30 कुम्हारी सब्जी मंडी से सब्जी बेचकर अपने घर पहुंचा। हाथ मुंह धोकर खाना खाया और रात करीबन 9 बजे परछी के लाइट को बुझाने गया तो देखा कि दादा फत्ते साहू अपने लोहे के पाइप वाली खाट पर अचेत अवस्था में पड़े थे। इस पर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पचनाम कर पीएम के भेज दिया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने मृतक के शरीर में विभिन्न जगहों पर चोटों का निशान होने की जानकारी दी। इसके अलावा कड़ी एवं भोथरी वस्तु से गले को दबाकर मारपीट करने से आई चोट से मृत्यु होना बताया। इस पर प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर गई है। इस पर पोते डोमार साहू की भूमिका संदिग्ध लगी। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। .