उधानिकी अधिकारी राजपूत की सेवानिवृति पर दी भावभीनी विदाई : NN81

Notification

×

Iklan

उधानिकी अधिकारी राजपूत की सेवानिवृति पर दी भावभीनी विदाई : NN81

30/08/2024 | अगस्त 30, 2024 Last Updated 2024-08-30T17:55:45Z
    Share on

 लोकेशन =नटेरन जिला विदिशा मध्य प्रदेश

संवाददाता= महेंद्र रघुवंशी NN 81

उधानिकी अधिकारी राजपूत की सेवानिवृति पर दी भावभीनी विदाई !


नटेरन _नटेरन उद्यानिकी  विभाग में पदस्थ उद्यानिकी अधिकारी जगदीप सिंह राजपूत के अपनें सेवा कार्य  से सेवानिवृत होने पर आज जनपद सभागृह नटेरन में विदाई समारोह रखा गया जिसमें विभाग के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधी एवं कृषकगण उपस्थित रहे 

कार्यक्रम के दौरान सभी ने शाल श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी 

इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण तिवारी ने बताया की राजपूत बड़े हसमुख स्वभाव के धनी है उनका सेवा कार्य हमेशा यादगार रहेगा 

जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने बताया की उद्यानिकी विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने में इनका अहम योगदान रहता था 


मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी ने कहा की जगदीप सिंह राजपूत सेवाभावी व्यक्ति है इन्होंने किसानों के दिलों में अपनी जगह बनाई है अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार व्यक्ति है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह हमेशा स्वस्थ मस्त और प्रसन्न रहे! 

वरिष्ठ समाजसेवी रामकृष्ण रघुवंशी ने भी उनके सेवाकार्यों की प्रशंसा की 

इस अवसर पर किसान जागृति मंडल द्वारा भी स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी 

कार्यक्रम का संचालन पमारियां के जैविक कृषक बालकृष्ण विश्वकर्मा ने किया 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मोजूद रहे !!