आम के बाग में दो सहेलियों के एक ही दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटके मिले शव : NN81

Notification

×

Iklan

आम के बाग में दो सहेलियों के एक ही दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटके मिले शव : NN81

28/08/2024 | August 28, 2024 Last Updated 2024-08-28T11:27:33Z
    Share on

 फर्रुखाबाद ब्रेकिंग 


आम के बाग में दो सहेलियों के एक ही दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटके मिले शव



 दोनों युवती कल मंदिर पर गई थी जन्माष्टमी के त्योहार पर 


देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने बुआ के घर रुकने की जताई थी आशंका 


ग्रामीण ने पेड़ से लटकते शव देखकर ग्रामीणों की दी सूचना


 ग्रामीणों ने एक ही दुपट्टे से दोनों युवतियों के शव  लटकते देख मचा हड़कंप 


 सूचना पर परिजन पहुंचे फांसी के फंदे पर बेटियों को लटका देख रहे गए दंग 


परिजनो ने दोनों बेटियों की हत्या कर शव लटकाए जाने का लगाया आरोप


 सूचना पर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे 


फौरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी 


पुलिस ने दोनों शवो को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


 कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की घटना