मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत आवेदन आमंत्रित : NN81

Notification

×

Iklan

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत आवेदन आमंत्रित : NN81

25/08/2024 | August 25, 2024 Last Updated 2024-08-25T08:03:57Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज 


संवाददाता बबलू विश्वकर्मा


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत आवेदन आमंत्रित




वाराणसी (काशी) अयोध्या तीर्थ दर्शन हेतु 14 सितम्बर एवं पांच नम्बर को और कामाख्या तीर्थ दर्शन हेतु 31 दिसम्बर को तीर्थ दर्शन हेतु रवाना होंगे  

      विदिशा, दिनांक 24 अगस्त 2024

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री वाराणसी (काशी) अयोध्या के लिए 14 सितम्बर एवं पांच नवम्बर को तथा कामाख्या तीर्थ दर्शन के लिए 31 दिसम्बर 2024 को रवाना होंगे। तीनो तीर्थ दर्शन के लिए पात्रताधारी अपने आवेदन पत्र नजदीक के तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद पंचायत कार्यालय सहित किसी एक कार्यालय में नियत तिथि तक जमा कर सकते है। 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जारी कार्यक्रम के अनुसार विदिशा जिले के तीर्थ यात्री वाराणसी (काशी) अयोध्या तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन पत्र चार सितम्बर तक जमा कर सकेंगे और चयनित 279 तीर्थ यात्री 14 सितम्बर को रवाना होगे और तीर्थ दर्शन उपरांत 19 सितम्बर को वापिस विदिशा आएंगे।


जबकि विदिशा जिले से 300 तीर्थ यात्री वाराणसी (काशी) अयोध्या तीर्थ दर्शन के लिए पुनः स्पेशल टेªन पांच नवम्बर को विदिशा से रवाना होगी और दस नवम्बर को वापिस आएंगी इसके लिए आवेदन पत्र 26 अक्टूबर तक पूर्व उल्लेखित स्थलों पर आमंत्रित किए गए है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कामाख्या तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन पत्र 21 दिसम्बर 2024 तक जमा कर सकेंगे और चयनित 300 तीर्थ यात्री आठ जनवरी 2025 को रवाना होंगे और 13 जनवरी 2025 को वापिस विदिशा आएंगे।   

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोड्ल अधिकारी ने बताया कि तीर्थ यात्री स्पेशल टेªन से नियत तिथियों को रवाना होंगेे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के  अंतर्गत किसी भी एक यात्रा का लाभ उठा चुके हुए तीर्थ यात्री पुनः आवेदन प्रस्तुत न करें संबंधित तीर्थ दर्शन के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो तीर्थ यात्रियों का चयन कंप्यूटर रेडमाइजेशन प्रणाली से किया जाएगा