खबर: कानपुर शहर की कांग्रेस कमेटी ने बढ़े हुए ग्रह कर के विरोध में नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन।
कानपुर नगर निगम की ओर से गृहकर में की गई वृद्धि को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया।नगर आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे जिला अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बताया कि नगर निगम की ओर से बेतहाशा गृहकर की वृद्धि की गई है जो की कानपुर की जनता के साथ अन्याय है,,, गृहकर वृद्धि के साथ-साथ पिछले दो सालों से बकाया गृहकर के बिल भेज कर वसूली की जा रही है जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि गृहकर को लेकर नगर निगम की ओर से सर्वे होना चाहिए और प्रत्येक मकान से गृह कर की वसूली हो तभी राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि जो ईमानदारी से टैक्स दे रहे हैं, उन्हीं पर और ज्यादा टैक्स लगाया जा रहा है ।
जिला संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर