पोड़ी उपरोड़ा समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन, अपरेटर व महिला सर्जन कि मांग, पूरी नहीं होने पर युवा कांग्रेस ने दी धरने कि चेतावनी : NN81

Notification

×

Iklan

पोड़ी उपरोड़ा समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन, अपरेटर व महिला सर्जन कि मांग, पूरी नहीं होने पर युवा कांग्रेस ने दी धरने कि चेतावनी : NN81

22/08/2024 | August 22, 2024 Last Updated 2024-08-22T10:14:55Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :-  पोड़ी उपरोड़ा समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन, अपरेटर व महिला सर्जन कि मांग, पूरी नहीं होने पर युवा कांग्रेस ने दी धरने कि चेतावनी 



कोरबा से लगभग 42 किलोमीटर दूर पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न समस्याओं व सुविधाओं के अभाव को लेकर युवा कांग्रेस पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल ने पोंडी उपरोड़ा के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा ग्राम पंचायत पोंडी उपरोड़ा के स्वास्थ्य केंद्र ब्लॉक एक ऐसा केंद्र है जहां वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचते हैं। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से ग्रामीणों को शासन द्वारा  मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ से वंचित होना पड़ रहा। 



युवक कांग्रेस पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकीत पाल ने बताया कि पूर्व में स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध थी यहां प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ग्रामीण अंचल के मरीज स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराने आते हैं किंतु सोनोग्राफी मशीन के अभाव में मरीजों को मजबूरन दूरस्थ प्राइवेट क्लीनिक में जाना पड़ता है। जानकारी के अनुसार यहां की मशीन कोरबा भेज दी गई है और पोंडी उपरोड़ा विकासखंड के मरीज इससे वंचित हो रहे हैं। उन्होंने निवेदन किया है कि स्वास्थ्य केंद्र पोंडी उपरोड़ा में सोनोग्राफी मशीन दी जाए जिसके लिए ऑपरेटर नियुक्त किया जाए तथा उन्होंने बताया कि प्रेगनेंसी केस प्रतिदिन आते हैं किंतु महिला सर्जन ना होने की वजह से उनको दूसरी जगह रेफर किया जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में महिला सर्जन की  नियुक्ति की मांग की है तथा अनेक शिकायतें स्वास्थ्य केंद्र की मिलती रहती है जैसे कि डॉक्टर की उपस्थिति समय पर न होना, मरीजों के लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा न होना इन सब समस्याओं से स्वास्थ्य केंद्र व आसपास के मरीजों को झेलना पड़ता है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोंडी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में कड़ाई की जाए, जिससे मरीजों को सही इलाज उनको मिल सके। युवा कांग्रेस के पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल ने चेतावनी दी है कि 15 दिवस के भीतर मांग पूरी की जाए अन्यथा युवा कांग्रेस पोंडी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएगा जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होगी।