कानड़ । नगर में अभी भी गोमाताएं आगर- सारंगपुर हाईवे मार्ग पर नगर सीमा में देखी जा रही है जो आवागमन को बाधित करती है।
गौमाताएं पीपल चौकी, पुराना बाजार, राजवाड़ा चौक, माताजी तिराहा, रायपुरिया रोड आदि स्थानों पर समूह के रूप में देखी जा रही है, हालांकि नगर पालिका परिषद के सफाई कामगार कुछ गौमाता को रात के समय में नगर परिषद के डोम में ले जाकर छोड़ देते हैं, लेकिन इसकी संख्या इतनी अधिक है की सड़क गोबर से पट जाती है। इससे कई रहांगीर फिसल गिर भी जाते हैं। प्रशासन को इस व्यवस्था का स्थाई निवारण करना चाहिए।
संवाददाता अल्ताफ मुल्तानी
लोकेशन (आगर–मालवा)