खांदीटोला तिरोड़ी व ग्राम कुड़वा में हुआ उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन : NN81

Notification

×

Iklan

खांदीटोला तिरोड़ी व ग्राम कुड़वा में हुआ उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन : NN81

05/08/2024 | August 05, 2024 Last Updated 2024-08-05T06:35:50Z
    Share on

 *खांदीटोला तिरोड़ी व ग्राम कुड़वा में हुआ उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन*


*सांसद भारती पारधी और विधायक गौरव सिंह पारधी के हस्ते संपन्न हुआ भूमिपूजन*



कटंगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तिरोड़ी के खांदीटोला और पठार अंचल के अंतिम छोर के ग्राम कुड़वा में उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। इस समारोह में बालाघाट सिवनी लोकसभा सांसद श्रीमती भारती पारधी और क्षेत्रीय विधायक गौरव सिंह पारधी ने भूमिपूजन किया। इन नए स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार आएगा और ग्रामीणों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।


*नागरिकों के प्राथमिक उपचार लिए आवश्यक स्वास्थ्य केंद्र - सांसद भारती पारधी* 


इस अवसर पर सांसद महोदया श्रीमती भारती पारधी ने सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारे समुदाय को स्वस्थ और समृद्ध बनाने के लिए आवश्यक है और सभी का समर्थन और सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है।


*कार्य को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करे अधिकारी और ठेकेदार - विधायक गौरव पारधी*



विधायक गौरव सिंह पारधी ने सभी को बधाई दी और विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों को कहा कि वे इस कार्य को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने की जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि वे स्वयं भी कंस्ट्रक्शन फील्ड से आते हैं, इसलिए निर्माण कार्य की बारीकियों को समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण की निगरानी की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भवन लंबे समय तक टिकाऊ रहे और किसी प्रकार की शिकायत का अवसर न मिले।


इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता अरविन्द देशमुख, महिला एवं स्वास्थ्य विभाग की सभापति श्रीमती केसर बिसेन, पार्टी के वरिष्ठ सदस्य श्री मेष देशमुख, भाजपा मंडल अध्यक्ष तिरोडी योगेश सोनवाने, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा प्रकाश सोनवाने, जनभागीदारी अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, तिरोड़ी सरपंच श्रीमती फोजिया फिरोज खान, कुड़वा सरपंच श्रीमती अनिता राजकुमार सोनगढ़े एवं स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।



ग्राम कुडवा में सुखदेव सलामे, प्रेमलाल उईके, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह कुंभरे, अशोक डहरवाल, आनंद खेडकर, रमन बिठले, अनिल उईके, तुकाराम हिरकने एवं ग्राम तिरोड़ी में महेंद्र सिंह चौहान ग्राम पटेल, मोहन डोंगरवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मिहिर त्रिवेदी, शेख सलाउद्दीन, राजा ठाकुर, शंकर चौकसे, भोला साव, सुनील जनबंधु, श्रीमती पूजा त्रिवेदी, श्रीमती पूनम रावल, हेमलता पड़वार, नजीर खान, दुर्गा यादव, फिरोज खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस महत्वपूर्ण पहल से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा लाभ मिलेगा और यह क्षेत्र के विकास में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।