शिक्षा सचिव का पोड़ी उपरोड़ा मे निरिक्षण, अतिरिक्त भवन मे अध्यापन कार्य प्रारम्भ करने के दिए निर्देश, वही बच्चो कि समस्याओं से हुए रूबरू : NN81

Notification

×

Iklan

शिक्षा सचिव का पोड़ी उपरोड़ा मे निरिक्षण, अतिरिक्त भवन मे अध्यापन कार्य प्रारम्भ करने के दिए निर्देश, वही बच्चो कि समस्याओं से हुए रूबरू : NN81

06/08/2024 | August 06, 2024 Last Updated 2024-08-06T16:29:07Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- शिक्षा सचिव का पोड़ी उपरोड़ा मे निरिक्षण, अतिरिक्त भवन मे अध्यापन कार्य प्रारम्भ करने के दिए निर्देश, वही बच्चो कि समस्याओं से हुए रूबरू। 



कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पौड़ी उपरोड़ा का शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेसी के द्वारा निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.पी.उपाध्याय एवं डीएमसी श्री मनोज कुमार पांडेय, बीआरसी गुलाब दास महंत तथा पोड़ी उपरोड़ा नव पदस्थ बीईओ डी. लाल उपस्थित रहे। शिक्षा सचिव के द्वारा निरीक्षण के दौरान एक सप्ताह में नए अतिरिक्त भवन में अध्यापन कार्य प्रारंभ करने निर्देश दिए गए , इस अवसर पर शिक्षा सचिव के द्वारा अधीक्षिका श्रीमती सरस्वती पैकरा से आवश्यक सामग्रियों का मांगपत्र प्रेषित करने कहा, बच्चों से रूबरू होते हुए शिक्षा सचिव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए ,भविष्य में बच्चों के द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ाने की बात कही। बड़े ही सहजता के साथ बच्चों के द्वारा बातचीत किया गया। बच्चों ने भी शिक्षा सचिव महोदय का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। राज्य स्तर के अधिकारी को लंबे अरसे बाद अपने विद्यालय में देखकर बच्चों ने खुशी जाहिर की अपनी समस्याओं से अवगत कराया । शिक्षा सचिव ने डीईओ और डीएमसी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर अम्बिकापुर रवाना हुए।