सेवानिवृत शिक्षक को दीं भावभीनी विदाई : NN81

Notification

×

Iklan

सेवानिवृत शिक्षक को दीं भावभीनी विदाई : NN81

01/08/2024 | अगस्त 01, 2024 Last Updated 2024-08-01T11:44:50Z
    Share on

 NEWS NATION 81.


 संवाददाता गजेंद्र पटेल.


लोकेशन जिला मंडला विकासखंड  बिछिया.


स्लग-  सेवानिवृत शिक्षक को दीं भावभीनी विदाई.. 




एंकर - बुधवार को अंजनिया के सी. एम.राइज. विद्यालय में उच्च श्रेणी  शिक्षक श्री विमल कुमार पटेल का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह विद्यालय स्टाफ के द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम सरस्वती जी का पूजन एवं वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई l उक्त कार्यक्रम में श्री पटेल सर के द्वारा संपूर्ण सेवा काल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि  सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है l और वहीं मैंने जितने दिन भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया उससे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला l  इस अवसर पर पहुंचे जनप्रतिनिधि और विद्यायलीन स्टाफ के द्वारा श्री पटेल को एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि का शिक्षक बताया,और बोले की विद्यालय में श्री पटेल की कमी खलेगीl



 संस्था के द्वारा सेवानिवृत्ति शिक्षक पटेल को स्मृति चिन्ह के साथ शाल एवं श्रीफल भेंट की गई l जिसमें इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालयीन प्राचार्य हेमंत कुमार राणा नें की और आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक( श्री आर के भांडे) के साथ आयोजन का समापन हुआ l 

 शिक्षक विदाई समारोह में ये रहे शामिल ..



 विशेष अतिथि के रूप में ग्राम की सरपंच श्रीमती नीतू मरकाम, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रोहिणी प्रसाद शुक्ल, पंच पूरन लाल पटेल के अलावा विद्यालय स्टाफ शामिल रहा l