नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
फुटबाल मैच कर मनाया खेल परिषद नैनपुर ने मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन
एंकर - नैनपुर आज हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन के अवसर में और राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में खेल परिषद द्वारा नैनपुर के जे आर सी ग्राउंड में फुटबाल मैच कराकर मनाया। खेल के शुरू होने के पहले समिति के सदस्यों और मुख्य अतिथि राजेश सिवईंवारकर के साथ मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र में पुष्प माला ,तिलक और थे प्रज्वलित किया गया । तत्पश्चात टीमों को लाइनअप कर परिचय कराया गया। इस अवसर में मंडला केवलारी,नैनपुर की टीमों ने भाग लिया।
पहला मैच न्यू इलेवन नैनपुर और केवलारी के बीच हुआ जिसमे न्यू इलेवन नैनपुर टीम तीन जीरो से जीत दर्ज की।वही दूसरा मैच जय मां शारदा और दलदली के मिक्स और मंडला के बीच हुआ जिसमे मंडला ने चार गोल किए और दलदली के द्वारा दो गोल किए गए जिसमे मंडला दो गोल से विजय हासिल की।फाइनल मुकाबला न्यू इलेवन नैनपुर और मंडला के बीच खेला गया जहां मंडला ने नैनपुर को एक गोल से हराया और जीत दर्ज की।
विश्वेश्वर चक्रवर्ती नैनपुर निवासी थे जो जिला पुलिस बल बिलासपुर में पदस्थ थे जिनका वर्ष दो हजार ग्यारह में नक्सली हमले की घटना में शहीद हो थे उनके लिए दो मिनिट का पहले श्रद्धांजलि देते हुए मोन धारण किया गया।
थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उप निरीक्षक राजेश सेवईकर, विनोद साव पी टी आई डी एस ठाकुर, पंकज उसराठे, अजीत चौधरी, सतेंद्र तिवारी, श्रीष माहुले, प्रदीप समुन्द्रे, पार्षद मोहित झारिया एवं नितिन ठाकुर मौजूद रहे