लोकेशन - बीना सागर ***
हेडर - ग्रामीणों ने पुल नहीं बनने को
लेकर किया चक्का जाम **
एंकर- बीना विधानसभा क्षेत्र के पड़रिया गांव के पुल की मांग लंबे समय से चली आ रही ग्राम गड़ा ,पड़रिया के सैकड़ो ग्राम वासियों ने बीना भोपाल रोड पर रामनगर के पास गड़ा पड़रिया पुल का निर्माण कराने के लिए किया चक्का जाम विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे के आश्वासन पर माने ग्रामीण,, खुला चक्का जाम
आज गड़ा पड़रिया एवं अन्य ग्रामों के सैकड़ो ग्राम वासियों ने लंबे समय से चली आ रही एस एच 14 से पड़रिया मार्ग पर पुल निर्माण के लिए ग्राम वासियों ने बीना भोपाल मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण कहना है कि बारिश के समय में अत्यधिक जल भराव के कारण गांव से मुख्य मार्ग कनेक्टिविटी टूट जाती है ग्राम वासियों को कई दिनों तक समस्या से जूझना पड़ता है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों एवं शहर में डेली मजदूरी का काम करने वाले लोगों एवं ग्राम वासियों को आवाजाही में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण कहना है कि कई बार मांग उठाने पर भी आज तक शान द्वारा समस्या का निराकरण नहीं हो सका इसी कारण गुस्साए सैकड़ो ग्राम वासियों ने चक्का जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे को जैसे ही चक्का जाम की सूचना मिलती है तत्काल प्रभाव से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एवं अधिकारियों के साथ मौका स्थल पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनको असुस्वथ किया साथ ही साथ ग्राम वासियों को बरसात के समय में आसुविधा ना हो तत्काल प्रभाव से कलेक्टर से बात कर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पुराने पुलिया के दोनों साइड रेलिंग लगाने के निर्देश दिए एवं विधायक श्रीमती सप्रे द्वारा पूर्व में इस ब्रिज के निर्माण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री एवं संबंधित विभाग के मंत्री जी के लिए पत्र लिखा था एवं साथ ही साथ इसका एस्टीमेट तैयार कर लगभग 4 करोड़ की लागत से एस्टीमेट तैयार हुआ था वह स्वीकृति के लिए संबंधित विभाग में भेज दिया गया है। स्वीकृति का कार्य भी मंत्री जी द्वारा जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। जिससे गुस्सा ग्रामीणों ने चक्का जाम को खत्म किया।
अनेक जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा सन 2015 से पड़रिया पुल की मांग उठाई जा रही है विभाग के लिए पत्राचार के माध्यम से अनेकों बार अपेक्षित किया गया विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे का कहना है कि ब्रिज की बजट स्वीकृति के लिए हम जल्द से जल्द करा कर निर्माण कार्य चालू कराया जाएग।
सागर से जिला ब्यूरो
संजय कुमार सेन