यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी : NN81

Notification

×

Iklan

यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी : NN81

22/08/2024 | August 22, 2024 Last Updated 2024-08-22T06:53:45Z
    Share on

 *यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी*


*शहर के मध्य क्षेत्र तथा आसपास के बाजारों के वाहन नगर निगम द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों पर होंगे पार्क




रिपोर्ट पराग अग्रवाल इंदौर एमपी


*कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न मार्केट एसोसिएशनों के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न*


इंदौर, 21 अगस्त 2024

इंदौर शहर में यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। जहाँ एक और चौराहों को सुधारा जा रहा है, वहीं दूसरी और अभियान चलाकर सड़क और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने का कार्य भी चल रहा है। इसी तरह बेसमेंट में पार्किंग स्थल का अन्य उपयोग करने वालों को भी नोटिस जारी कर एक माह का समय दिया गया है। इसी सिलसिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित विभिन्न मार्केट एसोसिएशनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित बाजारों के दुकानदारों तथा ग्राहकों आदि के वाहन सुव्यवस्थित रूप से पार्क करने के संबंध में चर्चा हुई। चर्चा में तय किया गया कि सराफा, राजवाड़ा, जेल रोड़ तथा इसके आसपास के बाजारों के दुकानदार अपने वाहन नगर निगम के मल्टीलेवल तथा अन्य पार्किंग स्थलों पर पार्किंग करेंगे। इसके लिए उनसे नगर निगम द्वारा प्रतिमाह न्यूनतम निर्धारित शुल्क लिया जायेगा।


इस संबंध में उक्त सभी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से दुकानदारों और ग्राहकों को बेहद सुविधा होगी। वाहनों चालकों को भी सुविधा मिलेगी। यातायात व्यवस्था बेहतर बनेगी। पदाधिकारियों ने सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण हटाये जाने की आवश्यकता बताते हुये उन्होंने कहा कि इस संबंध में चल रहे अभियान को गति देकर और अधिक प्रभावी बनाया जाये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा तथा अपर आयुक्त श्री एन.एन. पाण्डे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि वे यातायात सुधार की मुहिम में सहभागी बने। अपने दुकानदारों और ग्राहकों के वाहन नगर निगम के ‍‍निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करवाये। सभी ने सहमति व्यक्त की।


बताया गया कि जेल रोड़ और आसपास के मार्केट के वाहन महाराजा काम्पलेक्स, पालिका प्लाजा, कोठारी मार्केट में पार्क होंगे। सराफा, राजवाड़ा और इसके आसपास के मार्केटों के वाहन सुभाष चौक, खजूरी बाजार और नंदलालपुरा पार्किंग स्थल पर पार्क किये जा सकेंगे। यह व्यवस्था जल्द ही शुरू होगी। इससे पहले कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उक्त पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, साफ-सफाई, सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने आदि के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। बताया गया कि उक्त व्यवस्था के लिए अपर आयुक्त नगर निगम श्री एन.एन. पाण्डे नोडल अधिकारी रहेंगे। इसी तरह की बैठक अब हर माह विभिन्न मार्केट एसोसिएशनों के साथ आयोजित की जायेगी।r🥺