ग्राम बारिया चिकलीगर समाज द्वारा नाबालिक मोटरसाइकिल चलाने संबंध में थाना पर आवेदन दिया
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
गंधवानी। ग्राम बारिया चिकलीगर समाज ने नाबालिक बच्चे ग्राम बारिया से नगर गंधवानी में दिन और रात बिना काम के वाहन घूमते नजर आते हैं इस संबंध में चिकलीगर समाज द्वारा पुलिस को अवगत कराया है नाबालिक बच्चे किसी के भी हो कार्रवाई होना चाहिए हम आए दिन देखते हैं गंधवानी नगर में बिना काम के मोटरसाइकिल बड़े वाहन चलते नजर आते हैं चिकलीगर समाज द्वारा एक बहुत अच्छा निर्णय लिया है और लेना चाहिए बात बच्चों की भविष्य का सवाल है हर समाज द्वारा अच्छा काम करना चाहिए बच्चों पर नजर रखना चाहिए ना की पैसों के पीछे अंधे हो जाए और बच्चों पर ध्यान ना दे हम कहीं बार देखते हैं
अधिकतर बारिया से ही बच्चे छोटे-बड़े वाहन लेकर आते हैं और चलते हैं वह भी तेज गति से चलाते हैं पेट्रोल डीजल के पैसे कौन देता है इनको कोन सपोर्ट करता है बच्चों को जरूरी था समाज द्वारा बहुत बढ़िया काम किया है देखते हैं कब तक नियमों का पालन करते हैं समाज द्वारा गंधवानी पुलिस थाने पर आवेदन दिया गया