जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों के विरूद्ध कार्यवाही है जारी
जिले गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
अवैध क्लिनिक को शील्ड करने की, क़ी गई कार्यवाही..
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशनुसार जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों के विरूद्ध कार्यवाही सतत जारी हैं ।
तहसीलदार कुम्भराज श्रीमति अमिता सिंह तोमर ने बताया कि इसी क्रम में आज कुंभराज में राजस्व अधिकारियों क़ी उपस्थित में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंभराज के डॉक्टर द्वारा अवैध रूप से संचालित क्लिनिक क़ी शील्ड किया गया
डॉक्टर द्वारा मेडिकल दुकान के पीछे अनधिकृत रूप से इलाज किया जा रहा था।
इस सम्बन्ध में तहसीलदार श्रीमती अमिता सिंह और नायब तहसीलदार श्री एम एल पंथी और डॉक्टर द्वारा क्लिनिक शील्ड करने क़ी कार्यवाही कार्रवाई की गई।