*अपनी नाकामियों को छुपाता हुआ नगर पालिका परिषद मानपुर*
अभिषेक अग्रवाल संवाददाता उमरिया
आज महामहिम राज्यपाल के डोंडका दौरे के दौरान नगर परिषद मानपुर स्वच्छता के प्रति लापरवाही से नगर की प्रमुख सड़क किनारे फैली गंदगी को टेंट के मैट से छिपाता हुआ दिखा,गौरतलब है कि आज महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल का जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडका में पीएम जनमन आवास योजना तथा टीवी उन्मूलन कार्यक्रम की मैदानी हकीकत जानने पहुंचे थे महामहिम का उड़नखटोला ग्राम गुरवाही के हेलीपैड पर दोपहर 1 बजे उतरा था जहा से उन्हें सड़क मार्ग से मानपुर होते हुए ग्राम पंचायत डोडका जाना था ऐसे में नगर के मुख्य मार्ग उमरिया शहडोल रोड पर सड़क के दोनो ओर फैली गंदगी पर कई जगह टेंट हाउस का मैट वा सड़क किनारे गड्ढों पर भरे पानी से फैल रही गंदगी पर डस्ट डाल अपनी नाकामयबियो से मुंह छुपाते नगर परिषद मानपुर का अमला नजर आया
*सफाई दरोगा हरगोविंद चतुर्वेदी के प्रभार के बाद बेपटरी हुई सफाई व्यवस्था*
बता दे की नगर में सफाई व्यवस्था का जिम्मा परिषद द्वारा जब से सफाई दरोगा हरगोविंद चतुर्वेदी को दिया गया है तभी से नगर की सफाई व्यवस्था में जैसे ग्रहण लग गया हो साथ ही आए दिन श्री चतुर्वेदी के उपर महिला सफाईकर्मी द्वारा अभद्रता का आरोप भी लगते रहते है बाबजूद इसके क्या कारण है की सफाई दरोगा हरगोविंद चतुर्वेदी को स्वच्छता,स्थापना, सहित भंडार प्रभारी, राजस्व शाखा,विद्युत शाखा, खाद्यान एवम sap ऑनलाइन जैसे महत्वपूर्ण प्रभार दिए गए है
वही देखा जाए तो नगर के मुख्य मार्ग सहित अंदर बस्तियों में नलियों की सफाई न होने से नालिया गंदगी से बजबजा रही है कई जगह तो नलियों के नए निर्माण के बाद सड़क नीचे हो गई है जिससे सड़क में पानी भरा रहता है और कई दिनों के भरे पानी से संक्रमण और गंभीर बीमारी फैलाने का खतरा बना हुआ है पर नगर परिषद के आला अफसर सिर्फ कागजों पर ही स्वच्छता व्यवस्था अब्बल कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं
*नही किया गया अभी तक दवा का छिड़काव मच्छरों के प्रकोप से रोज बीमार हो अस्पताल पहुंच रहे नगरवासी*
बता दे की नगर परिषद मानपुर के स्टोर रूम में फॉगिंग के लिए उपयोग की जाने वाली मशीन और दवाइया जंग खा रही है पर नगर के मुख्य सड़को और अंदर बस्तियों में दवाई का छिड़काव नही कराया जा रहा है जिससे रोज आए दिन बुजुर्ग बच्चे मच्छरों के काटने से बीमार हो अस्पताल पहुंच रहे है
आखिर क्या विकाश और सुविधा के नाम पर नगर वाशियो को लग रहे विभिन्न प्रकार के टैक्स वसूलने के बाद भी परिषद नगरवासियों को मिलने वाली सुविधाओं पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है