सम्वाददाता, संजू नामदेव
लोकेशन हरदा
विगत दिवस हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक में हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर प्रत्येक जिले में बैठकों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित गया इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा की जिला कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें 11 अगस्त से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के द्वारा निकाली जाएगी, 13 से 15 अगस्त के बीच में प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने हेतु जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे, महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और वीर सपूतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका के स्मृति दिवस के रूप में संगोष्ठी एवं सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा ।
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राष्ट्रीय त्योहार को भव्यता प्रदान करने हेतु हर घर जाकर तिरंगा यात्रा एवं प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने के लिए जनमानस के बीच संपर्क स्थापित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाना है बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला ने किया इस अवसर पर जिला महामंत्री भागवत ढोके मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में धन्यबाद प्रस्ताव पारित किया गया क्षेत्र के विकास पुरुष कमल पटेल पूर्व कृषि मंत्री के अथक प्रयासों से शहीद ईलाब सिंह उदवन सचाई योजना फलीभूत हुई है इसके टेंडर होगये है हरदा जिला शत प्रतिशत सिंचित होकर मध्य प्रदेश का पहला जिला बना है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।