गायों की बद से बदतर होती जा रही, आम आदमी से लेकर किसान तक परेशान ,इस ओर नहीं है प्रशासन का कोई ध्यानराजगढ़ ,
रिपोर्ट अमन खान इंकलाबी
ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पीपलबे आश्रम पर बीच हाईवे में सैकड़ो की संख्या में गाय बैठी रहती हैं जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है जिससे कई गोवंश की मौत हो जाती है और कई घायल हो जाते हैं, जिनका उपचार गांव के गौ सेवक पिंकू बना, आशीष बना, अजय बना एवं उनकी युवा टीम करती है और ज्यादा गंभीर गायों को वैष्णो देवी गौशाला ब्यावरा पहुंचाते हैं, जन्माष्टमी के दिन भी किसी अज्ञात वाहन ने दो गौवंशों को टक्कर मार दी जिससे वो घायल हो गए सूचना मिलते ही हमने जाकर उनका उपचार किया। पिंकू बना ने बताया की रोड़ पर बैठी गायों के कारण आने जाने वाले बाइक सवारों को भी दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है, पिछले 4- 5 सालों से गायों का यह झुंड इसी जगह पर बैठता उठता है, जिससे गांव के किसानों को भी बहुत परेशानी आती है, क्योंकि सारी गाय खेतों में घुसकर पूरी फसल बर्बाद कर देती है जिसकी सुरक्षा के लिए गांव के लोगों ने सरकार से हताश होकर अपने-अपने खेतों में जालियां तो लगा ली है लेकिन फिर जालियां तोड़कर गाय खेतों में घुस जाती है,
जबकि इन गायों के बारे में पहले भी शासन प्रशासन को अवगत करा दिया गया था sdm एवं तहसीलदार महोदय को आवेदन भी दिया गया था लेकिन उनके द्वारा आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और हमारे गांव में कमलनाथ सरकार के समय पर एक गौ शाला भी मंजूर हुई थी जिसे बनाने के लिए गड्डे भी खोदे गए थे लेकिन फिर भाजपा सरकार आते ही अचानक से बनती हुई गौ शाला कहीं गायब हो गई, जिससे सभी गांव वालों में आक्रोश है सभी ने मिलकर सरकार से जल्द से जल्द गौशाला बनवाने की मांग की है, जिससे इन भटकती हुई गायों को भी शरण मिल सके और आने जाने वाले यात्रियों को भी दुर्घटनाओं का सामना न करना पड़े और किसानों की फसल भी सुरक्षित हो सके!