समिती का प्रदेश में विस्तार कर शासन से मांगों को पुरा कराएंगे : NN81

Notification

×

Iklan

समिती का प्रदेश में विस्तार कर शासन से मांगों को पुरा कराएंगे : NN81

24/08/2024 | August 24, 2024 Last Updated 2024-08-24T09:34:03Z
    Share on

 लोकेशन बुरहानपुर 


जिला ब्यूरो विनोद सोनराज



*समिती का प्रदेश में विस्तार कर शासन से मांगों को पुरा कराएंगे - उमेश जंगाले, प्रदेश अध्यक्ष*




*सशक्त पत्रकार समिति द्वारा "पत्रकार जोड़ो यात्रा" का शुभारंभ, प्रदेशभर से पत्रकारों को जोड़ने के अभियान की शुरुआत।*



बुरहानपुर। पत्रकारों के हितों के लिए सदैव आवाज़ उठाने वाले एवं सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी, शासन से मान्यता प्राप्त "सशक्त पत्रकार समिति" द्वारा मंडी बाज़ार स्थित मीडिया हाऊस कार्यालय बुरहानपुर में पत्रकारों की बैठक रखी गई। जिसमें बुरहानपुर सहित आस पास जिले से भी पत्रकार शामिल हुए। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने पत्रकारों को संबोधित कर कहा कि सशक्त पत्रकार समिति का उद्देश्य पत्रकारों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहना, उनके उत्थान और पत्रकारों से संबधित समस्याओं, मुद्दों को उठाकर शासन एवं प्रशासन से पुरा कराना है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश स्तरीय संस्था केवल नाम के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश लेवल पर काम करने के लिए बनाई गई हैं। आज इसी कड़ी में 24/8/2024 से पत्रकारों को संगठित करने के उद्देश्य से "पत्रकार जोड़ो यात्रा" का शुभारंभ बुरहानपुर से किया गया हैं, जिसके तहत समिति का प्रदेश स्तर पर विस्तार कर प्रदेश के सभी संभाग, जिले, तहसील एवं ग्रामों से पत्रकारों को विभिन्न पदों पर उनकी योग्यतानुसार नियुक्तियां की जाएंगी। यह गौरव की बात है कि पत्रकारों को जोड़ने का अभियान हमारे बुरहानपुर शहर से चलाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि खास बात यही है कि संस्था से जुड़ने वाले पत्रकारों से किसी तरह का कोई वार्षिक सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाएंगा। तेरा तुझको अर्पण के तहत पत्रकारों को केवल रजिस्ट्रेशन का चार्ज मात्र 100 रूपये जमा कराना अनिवार्य रहेगा। जिसके एवज में नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड भी दिए जायेंगे। उमेश जंगाले ने कहा कि संस्था से जुड़ने वाले पत्रकारों को प्रेस कार्ड या जिस अखबार, चैनल में कार्यरत हैं उसका नियुक्ति पत्र और साथ में आधार व एक पासपोर्ट फोटो जमा कराना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकारों को संस्था से संबधित कोई जानकारी लेना है, तो वह मेरे मोबाईल नंबर 9993789993 पर कॉल कर जानकारी ले सकतें हैं। बता दें कि बुरहानपुर का यह पहला पत्रकारों का संगठन हैं, जो पुरे प्रदेशभर में पत्रकारों को जोड़ने के लिए "पत्रकार जोड़ो यात्रा" की शुरूआत बुरहानपुर से कर रहा हैं। इस अवसर पर उमेश जंगाले ने कहा की पत्रकारों की लंबित विभिन्न मांगों को लेकर जल्दी ही बाइक वाहन रैली निकालकर संबधित अधिकारियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन प्रेषित कर मांगो को मनवाने का सरकार से निवेदन किया जाएंगा।


वहीं पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले द्वारा पत्रकारों को उनके घर में पौधे लगाने के लिए पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर विनोद सोनराज को सर्वसम्मति से सशक्त पत्रकार समिति का जिला अध्यक्ष बनाया गया। इनके पूर्व संदीप भालसिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन निजी कार्यों में अधिक व्यस्तता के चलते उनको दी गई जिला अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया गया। इसी के साथ जिला उपाध्यक्ष मो. इकबाल, नेपा तहसील अध्यक्ष मधुकर भोईटे, सदस्यों में सलीम अख्तर अंसारी, रियाज खोकर, सतीश बाघ सहित 20 से अधिक नए पत्रकार संस्था से जुड़े जिन्हें शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर इकबाल अंसारी, राजेश जाधव, संजय रघुवंशी, मुजफ्फर अली, तौकीर आलम, प्रीतम महाजन, संदीप भालसिंह, भगवानदास शाह, मो. शब्बीर, जमील खान, साजिद खान, मो. राशिद, कुणाल दसोरे, दिलीप बामनिया सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।