देवशयनी एकादशी के दिन श्रीमद्भागवत गीता के पाठ हुए : NN81

Notification

×

Iklan

देवशयनी एकादशी के दिन श्रीमद्भागवत गीता के पाठ हुए : NN81

01/08/2024 | अगस्त 01, 2024 Last Updated 2024-08-01T12:53:50Z
    Share on

 स्लग :-----देवशयनी

एकादशी के दिन श्रीमद्भागवत गीता के पाठ हुए।


 एकादशी माहात्म्य की कथा सुनाई ,धुन भी हुई।


मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट। 



विओ: --- श्री श्री 1008 श्रीगजानन जी महाराज श्री अंबिका आश्रम श्रीबालीपुरधाम की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से श्री योगेश जी महाराज ने बंक नाथ अटल देव सत्य मंदिर में एकादशी पाठ करने के लिए समिति बनाई । समिति का कार्यकाल 2 वर्ष पूर्ण हो गया है। भक्तों द्वारा श्रीमदभागवत गीता के पाठ, एकादशी  माहात्म्य की कथा,हरे रामा हरे कृष्णा, गुरु महाराजा गुरु की जय जय,  की धुन क्षमा प्रार्थना हुई। श्रीमद्भागवत गीता के श्लोकों को हिंदी में अर्थ कर विस्तार पूर्वक समझाया गया ।अंत में भक्तों द्वारा गुरुजी की आरती कर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रसादी खिलाई गई। रामेश्वर पाटीदार, डॉक्टर जगदीश पाटीदार, रूपचंद पाटीदार, नवनीत पाटीदार, जीया जी ,कुशवाह जी आदि  भक्त उपस्थित थे। उक्त जानकारी श्रीमद्भागवत कथा समिति के सदस्य जगदीश पाटीदार ने दी।