कलेक्टर को स्व सहायता समूह की दीदीयों ने राखी बांधी
*
रिपोर्ट,अमन खान इंकलाबी,*
राजगढ 20 अगस्त, 2024
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को रक्षाबंधन के अवसर पर स्व सहायता समूह से जुडी महिलाओं ने मंगलवार को राखी बांधी। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी स्व सहायता समूह की दीदीयों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
राखी बांधने वालों में जीरापुर की श्रीमती नंनदी वैष्णव, श्रीमती लीलाबाई पंवार, ब्यावरा की श्रीमती रीना दांगी, श्रीमती शिला यादव, नरसिंहगढ की श्रीमती रामकुवर नायक, श्रीमती संतोष बैरागी, श्रीमती रामश्री शर्मा, श्रीमती मंजू प्रजापति, श्रीमती अर्चना सेना शामिल थीं।