रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर
*इंदौर के सरकारी अस्पतालों में भी होगा बच्चों का स्वर्णप्राशन, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी*
संभाग आयुक्त डीके सिंह के निर्देश पर अब शहर के आयुर्वेदिक अस्पतालों में बच्चों को हर पुष्य नक्षत्र पर स्वर्णप्राश दवा पिलाई जाएगी। 6 माह से 12 साल तक के बच्चों में इम्युनिटी को बनाए रखने और स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए इस दवा का डोज हर बच्चे को देना आवश्यक है। पुष्य नक्षत्र पर लोकमान्य नगर और राऊ के आयुर्वेदिक अस्पतालों में ये दवा पहले से ही बच्चों को पिलाई जा रही है।
*इन सरकारी अस्पतालों में पिलाया जाएगा दवा को डोज*
1️⃣ खजराना आयुर्वेदिक औषधालय
2️⃣ परदेशीपुरा आयुर्वेदिक औषधालय
3️⃣ मांगलिया आयुर्वेदिक जिला औषधालय
4️⃣ छोटा बांगड़दा आयुर्वेदिक औषधालय
5️⃣ जिला अस्पताल (धार रोड)
6️⃣ टिगरिया बादशाह आयुर्वेदिक औषधालय
*स्वर्णप्राश दवा में होती हैं ये औषधियां*
अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि स्वर्णप्राश दवा का डोज हर बच्चे को लेना चाहिए। इस आयुर्वेदिक दवा में स्वर्ण भस्म, वचा, शंखपुष्पी, ब्राह्मी, मुलेठी, शतावरी, गुडूची, अश्वगंधा, स्वर्णमाक्षिक, अभ्रक भस्म, मंडूर भस्म, गौघृत और शहद जैसे महत्वपूर्ण घटक और द्रव्य शामिल होते हैं।