खबर: बिजली के करंट से युवक की मौत : NN81

Notification

×

Iklan

खबर: बिजली के करंट से युवक की मौत : NN81

29/08/2024 | August 29, 2024 Last Updated 2024-08-29T05:00:05Z
    Share on

 **खबर: बिजली के करंट से युवक की मौत**



सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर, जौनपुर में 28 अगस्त की सुबह एक दुखद घटना घटित हुई। सोहगवा अस्थान निवासी पंजाबी का भाई संतोष जो की एक मेहनती और समर्पित युवक था, अपने घर के पास कुछ काम कर रहा था। अचानक, उसकी नजर एक खुले हुए विद्युत तार पर पड़ी, जो उसे अनजाने में करंट का शिकार बना दिया। *11,000 वोल्टेज* की उच्च वोल्टेज बिजली की चपेट में आने से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने परिवार और पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।


घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और बिजली विभाग को सूचित किया। लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक संतोष की जीवन की चादर बिछ चुकी थी। हादसे के बाद बिजली की सप्लाई को तत्काल बंद कर दिया गया और संबंधित अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में कई जगह खुले हुए तार और बिजली की समस्याएं हैं, जो हमेशा दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। इस घटना ने गांव में बिजली सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर से उकेर दिया है।


स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग को चाहिए कि वे इस गंभीर मामले की शीघ्र और प्रभावी जांच करे

  संवादाता :- संतोष पाण्डेय