**साल में एक बार जन्माष्टमी पर्व पर खुलता है बांधवगढ़ का राम जानकी मंदिर*
मदन लाल बर्मन
9009610955
उमरिया-साल भर में एक बार बांधवगढ़ स्थित राम जानकी मंदिर का गेट जन्माष्टमी पर खोला जाता है। यहां सबसे पहले रीवा रियासत के वंशज पूजा अर्चना करते हैं। उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगने वाले जन्माष्टमी के मेले के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु टाइगर रिजर्व के अंदर बने किले पर दर्शन हेतु पहुंचते हैं सुबह 7:00 बजे से प्रवेश शुरू होता है जो 11:00 बजे तक जारी रहता है दोपहर 2:30 बजे तक वापसी करनी अनिवार्य होती है 5:00 बजे शाम तक टाइगर रिजर्व से सभी को बाहर कर दिया जाता है
इस बार 27 अगस्त को राम जानकी के गेट श्रद्धालु के लिए खोले जा रहे हैं जहां पर पूजा अर्चना के पश्चात अन्य श्रद्धालु भी श्री राम जानकी के दर्शन कर सकेंगे इस अवसर पर ताला गेट पर मेले का आयोजन किया जाता है जिसकी समस्त तैयारी प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है राम जानकी मंदिर तक जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका खास ध्यान रखा गया है।