रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर
*इंदौर में टिंबर मार्केट और फर्नीचर यूनिट्स को शहर से बाहर शिफ्ट करने की तैयारी*
जल्द ही शहर के टिंबर मार्केट और फर्नीचर यूनिट्स को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। ये जानकारी कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा एक बैठक में दी गई। बैठक में नगर निगम, एमपीआईडीसी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उद्योग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, टिम्बर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि टिम्बर मार्केट शहर के सघन रहवासी इलाके में चल रहा हैं। इससे प्रदूषण बढ़ रहा है और अग्नि दुर्घटना होने की आशंकाएं हमेशा बनी रहती हैं। नागरिकों और टिम्बर मार्केट के विक्रेताओं और यहां लकडी से फर्नीचर बनाने वालों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चर्चा में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टिम्बर मार्केट और फर्नीचर यूनिट्स को शहर के बाहर शिफ्ट करने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास होगा।