नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424206
मंडला से आया फ्लाइंग स्काट ने मारा छापा जप्त की अवैध लकड़िया
मौजूदा वन विभाग के नाक के नीचे हो रही थी अवैध लकड़ियों की तस्करी
नैनपुर जहां एक ओर शासन प्रशासन वृक्षारोपण पेड़ लगाओ अभियान चला रहा है वहीं दूसरी तरफ जंगलों की अंधाधुंध कटाई अभियान की पोल खोलता है जहां नगर में वन विभाग का अमला मौजूद होने के बाद भी बाहर से आया फ्लाईग स्कॉट के द्वारा कार्यवाही किया जाना मौजूद वन विभाग पर सवाल खड़ा करता है। इसी क्रम में आज नगर के वार्ड क्रमांक 14 निवासी सुभाष यादव पिता स्वर्गीय मोहन लाल यादव के घर पर अचानक उड़न दस्ता मंडला ने छापामार कार्रवाई की जिसमें सागौन की 5 नग सिल्ली एवं 4 नग लट्ठा सागौन के बरामद किया। उपरोक्त कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर एसडीओ राहुल मिश्रा मोहगांव प्रोजेक्ट मंडल के निर्देशन में उड़न दस्ता प्रभारी एन के बरया मंडला, एन के सिगौर, शिव पटेल, नटवर सिंह ठाकुर, एन एल भारतिय, सुधांशु तिवारी, शिवकुमार मरावी, ढिमरू लाल उईके सहित अन्य वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। बताया गया कि लगभग 70 हजार रुपए की सागौन लकड़ी प्राप्त हुई है। जिसे वन अधिनियम की धारा 26 के अंतर्गत पी ओ आर न. 255 /08 / 13/08/2024 के तहत कार्यवाही कर वन उपज नाका बीटगाट के सुपुर्द किया गया।