वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पकड़ी गई : NN81

Notification

×

Iklan

वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पकड़ी गई : NN81

25/08/2024 | August 25, 2024 Last Updated 2024-08-25T09:05:15Z
    Share on

 जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा

 गंजबासौदा

25/8/24


स्लगन---- वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पकड़ी गई।

  



गंजबासौदा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जी जिला विदिशा के संपत्ती संबधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ हेतु आदेशित किया गया जिस तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डा. प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बासौदा के मार्गदर्शन में थाना देहात बासौदा प्रभारी हरिकिशन लोहिया के नेतृत्व में एक विशेष अभियान संपत्ती संबंधी अपराधों के आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा है जिसमें वाहन चेकिंग के दौरान सफलता प्राप्त करते हुए एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स वाहन क्रमांक MP 10 ND 1950 के चालक को रोक कर कागजात मांगे जो पेश नहीं कर सका इधर-उधर की बातें करने लगा मोटरसाइकिल कीमती करीब 70000 रुपए को चोरी के संदेह में थाना देहात बासौदा पर धारा 35 (5) BNSS 303(2) BNS मैं आरोपी फैरन सिंग गुर्जर पिता दीवान सिंह गुर्जर उम्र 46 साल निवासी ग्राम बरी चौकी अंबा नगर से जप्त की गई है । वक्त गाड़ी के संबंध में पूछने पर बैरसिया से चोरी होना पाया गया है। उक्त चेकिंग के दौरान आठ वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई जिसमें ₹2600/- संमंस शुल्क वसूल किया गया ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरिकिशन लोहिया उनि PS चौहान प्रधान आरक्षक अजय गर्ग प्रधान आरक्षक वीरेंद्र लोधी आर सुरजीत आर सौरभ श्रीवास्तव आरक्षक फूल सिंह आरक्षक अनिल आरक्षक प्रमेंद्र का विशेष योगदान रहा ।