छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- आमाखोखरा संकुल मे पालक शिक्षक कि हुई बैठक, समाज मे जागरूकता व छात्रों मे सर्वांगीण विकास के विषय मे हुई चर्चा।
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024 - 25 में राज्य में पालक शिक्षक मेगा संकुल बैठक दिनांक 6/8/2024 कों कराया गया। जिसके फलस्वरूप कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के संकुल आमाखोखरा में भी आयोजित किया गया। जिसमे पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी. लाल भी निरीक्षणकर्ता के तौर पर उपस्थित हुए। उनके द्वारा बताया गया इसका उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना है जिससे बच्चो का सर्वांगीण विकास हो सके। इस बैठक में पात्र विद्यार्थियों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। बैठक में सरपंच रामपुर , पंचगण, पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सीएसी संतोष कुमार जगत ने किया। इस बैठक में संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकांए उपस्थित थे।