विदिशा लोकेशन सिरोंज
संवाददाता बबलू विश्वकर्मा
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत चार तक आवेदन आमंत्रित
वाराणसी (काशी) अयोध्या तीर्थ दर्शन हेतु 14 को रवाना होंगे
विदिशा, दिनांक 28 अगस्त 2024
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत वाराणसी (काशी) अयोध्या के लिए आवेदन चार सितम्बर तक आमंत्रित किए गए है। संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री विनीत कुमार तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष से अधिक आयु के व महिलाओं के मामले में दो वर्ष की छूट, आयकरदाता ना हो तीर्थ दर्शन हेतु अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि चार सितम्बर तक जमा कर सकते है। शहरी क्षेत्र के आवेदक नगरीय निकाय में तथा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक संबंधित जनपद पंचायत में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में अंतिम तिथि चार सितम्बर तक जमा कर सकते है।
संयुक्त कलेक्टर श्री तिवारी ने बताया कि विदिशा जिले से 279 तीर्थयात्रियों को वाराणसी (काशी) अयोध्या के लिए स्पेशल टेªन से 14 सितम्बर को रवाना होंगे और तीर्थदर्शन के उपरांत 19 सितम्बर को वापिस विदिशा आएंगे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल के अधिकारी श्री विनीत तिवारी ने पात्रताधारी आवेदको से अपील की है कि वे तीर्थदर्शन हेतु अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि के पूर्व जमा करना सुनिश्चित करेंगे ताकि चयन प्रक्रिया संबंधी समुचित कार्यवाही पूरी की जा सकें। उन्होंने बताया कि जिले चयनित 279 तीर्थयात्रियों के साथ छह अनुरक्षक भी रवाना होंगे।