छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- पोड़ी उपरोड़ा साप्ताहिक बाजार का ठेका मार्च मे खत्म, बावजूद वसूल रहा ठेकेदार, कीचड मे गंदगी से भरा है बाजार, जिम्मेदार नहीं कर रहे व्यवस्था।
पोड़ी उपरोड़ा सप्ताहिक बाजार कि नीलामी प्रति वर्ष कि जाती है जहा कई ठेकेदार दार नीलामी मे शामिल होकर अपनी अपनी दावेदारी पेश करते हैं और अधिक बोलि लगाने वाले ठेकेदार बाजार से कर वसूली करते हैं, दरसल नियमतह प्रत्येक मार्च महिने मे बाजार का ठेका होना चाहियें जहा ठेकेदार को 31 मार्च तक के समया अवधि तक कर वसूली करने का अधिकार है, लेकिन मार्च के बाद वर्ष 2024 मे पोड़ी उपरोड़ा बाजार का ठेका नहीं किया गया बिना ठेका किये ही पुराने ठेकेदार ही बाजार से कर वसूली कर रहा है।
वही अन्य ठेकेदार जो कि बाजार नीलामी कि राह ताक रहे हैं, आपको बता दे कि प्रति वर्ष बाजार ठेका खत्म होने से पहले ग्राम सभा बैठक कर अनुमोदन किया जाता है वही दिन तिथि तय कर समाचार पत्र के माध्यम से विज्ञापन जारी किया जाता है विज्ञापन इसलिए दिया जाना चाहिए ताकि अन्य स्थानों से ठेकेदार इस बोलि मे सम्मिलित होकर दावेदारी कर सके।
लेकिन वर्तमान मे मार्च महीने मे ही ठेका खत्म होने के बावजूद नए ठेका करने कि कोई व्यवस्था नहीं कि गई, वही व्यापारियो का कहना है कि पुराना ठेकेदार ही कर वसूली कर रहा है जबकि ठेके खत्म होने पर ज़ब तक ठेका न हो जाये तब तक पंचायत को ही कर वसूल करने का प्रावधान है,
वही सप्ताहिक बाजार मे व्यापारी के साथ साथ आमजन भी परेशान है क्युकी भारी बरसात मे राह चलने के लिए कोई उचित व्यवस्था भी नहीं गई है, चारो तरफ कीचड ही किचड़ पसरा हुआ है प्रशासन के सारे नियम व शर्तो कि अवहेलना करते हुए क्रिया कलाप जारी है।