संस्कार सेंट्रल स्कूल ने मानसून ओपन में अनेकों स्वर्ण पदक हासिल किया : NN81

Notification

×

Iklan

संस्कार सेंट्रल स्कूल ने मानसून ओपन में अनेकों स्वर्ण पदक हासिल किया : NN81

30/08/2024 | August 30, 2024 Last Updated 2024-08-30T16:56:37Z
    Share on

 संस्कार सेंट्रल स्कूल ने मानसून ओपन में अनेकों स्वर्ण पदक हासिल किया 


धनेश्वर साहू  न्यूज़ नेशन 81 जिला ब्यूरो शक्ति



संस्कार सेंट्रल स्कूल ने मानसून ओपन नेशनल ताइकवांडो टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए एक विशेष सम्मान सभा का आयोजन किया।


यह टूर्नामेंट 17-18 अगस्त को कोलकाता में आयोजित हुआ था।स्कूल को गौरवान्वित करने वाले विजेताओं की सूची इस प्रकार है:


नव्या पैकरा, कक्षा 4, ने स्वर्ण पदक जीता।

इशिका ज़ल्क्सो, कक्षा 4, ने स्वर्ण पदक जीता।

देवराज गवेल, कक्षा 4, ने स्वर्ण पदक जीता।

लुपेस गवेल, कक्षा 4, ने स्वर्ण पदक जीता।

रुपांश साहू, कक्षा 7, ने स्वर्ण पदक जीता।

जिज्ञास चंद्र, कक्षा 5, ने स्वर्ण पदक जीता। 


 इस सम्मान समारोह में स्वर्ण पदक विजेताओं के माता-पिता भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।


संस्कार सेंट्रल स्कूल के विभिन्न क्षेत्रों में प्रयासों की सराहना पूरे राज्य में की जा रही है। स्कूल के प्रशिक्षक और प्रबंधन ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए जो समर्पण दिखाया है, वह काबिले तारीफ है। यह जीत न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि स्कूल के उत्तम मार्गदर्शन और समर्थन का भी साक्षी है। इस प्रकार की उपलब्धियाँ स्कूल की शैक्षिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता की परंपरा को और भी मजबूत करती हैं।