*कटंगी में विधायक गौरव सिंह पारधी ने राजस्व अधिकारियों एवं पटवारियों संग की बैठक*
*जनता को सर्वोत्तम सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर*
कटंगी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री गौरव सिंह पारधी आज जनपद पंचायत सभागार कटंगी में एक आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित हुए। इस बैठक में क्षेत्र के समस्त राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों और कटंगी विकासखंड में कार्यरत समस्त पटवारियों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य नामांतरण, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करना था। विधायक पारधी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को सर्वोत्तम सेवाएं और सहायता उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, कटंगी तहसीलदार छवि पंथ, तिरोड़ी तहसीलदार श्रीमती सरिता राहंगडाले, और समस्त पटवारी, नायाब तहसीलदार, एवं आरआई उपस्थित थे। साथ ही, कटंगी नगर परिषद् अध्यक्ष योगेंद्र बड्डू ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी कटंगी मंडल उपाध्यक्ष वरुण देशमुख, और भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रियांश राऊत भी बैठक में उपस्थित रहे।
विधायक गौरव सिंह पारधी ने कहा, "हम जनता को सर्वोत्तम सेवाएं और सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। सभी अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ करें, ताकि जनता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।"