जिला चिकित्सालय के एनआरसी में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह : NN81

Notification

×

Iklan

जिला चिकित्सालय के एनआरसी में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह : NN81

09/08/2024 | August 09, 2024 Last Updated 2024-08-09T07:23:22Z
    Share on

 *जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार*


*जिला चिकित्सालय के एनआरसी में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह*



    दुर्ग, 08 अगस्त 2024/ जिला चिकित्सालय दुर्ग में पोषण पुर्नवास केन्द्र (एनआरसी) में बच्चों व माताओ के स्वास्थ्य के बेहतर बनाने तथा स्तनपान की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने के लिए 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह 2024 का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार हर साल विश्व स्तनपान दिवस (वर्ल्ड एलाएंस फॉर ब्रेस्ट फीडिंग) के द्वारा चुनी गई नयी थीम के साथ मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में हमारे जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन, डॉ. हेमंत साहू ने स्तनपान की आवश्यकता की जानकारी दी, नोडल अधिकारी डॉ. सीमा जैन के द्वारा स्तनपान के बारे मे बच्चों को स्वास्थ्य व पोषण के महत्व के बारे में बताया गया तथा एनआरसी के फीडिंग डेमोन्स्ट्रेटर श्रीमति सपना शर्मा द्वारा पोषण पुर्नवास में भर्ती सभी माताओं में स्तनपान की अवश्यकता, जरूरत व पोषण संबंधी जानकारी दी गई।

   कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डां हेमंत साहू, नोडल अधिकारी डाँ सीमा जैन, डा. ओ.पी.वर्मा अस्पताल सलाहकार, फिडिंग डेमोन्ट्रेटर (एनआरसी) श्रीमती सपना शर्मा समस्त स्टाफ नर्स अंजू वर्मा, सविता मानिकपुरी, राजलक्ष्मी, प्रिति विश्वकर्मा उपस्थित थे। इसके अलावा एनआरसी कूक अश्वनी बांधे, अटेंडेंट देवकी यादव व समस्त एनआरसी में भर्ती माताएं एवं बच्चे शामिल थे।