नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424206
यात्री गाड़ी और गुड्स ट्रेन को मिलाकर पंद्रह से बीस बार गेट होता है बंद
स्कूली बच्चे मरीज शासकीय कर्मचारी हो रहे परेशान
एंकर - नैनपुर में मंडला सिवनी जो की मुख्य मार्ग है यहीं से सिवनी, बालाघाट , नागपुर के लिए लोग सफर करते हैं। साथ ही नैनपुर की आधी आबादी गेट के दूसरी तरफ बसी हुई हे। इस दृष्टि से यह मंडला सिवनी मुख्य मार्ग है । इसी मार्ग से बच्चे स्कूल जाते हैं ,शासकीय कर्मचारी दफ्तर जाते हैं, इमरजेंसी में एंबुलेंस से मरीजों को इसी रोड से लेजाया जाता हे , शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हो सभी मरीजों का इसी गेट से आना जाना है।कई बार देखा गया है स्कूल टाइम में , ऑफिस टाइम में गेट बंद हो जाता हे जिससे जान की स्थिति बन जाती है और बच्चे कर्मचारी समय से नही पहुंच पाते एंबुलेंस सीरियस मरीज को लेकर फस जाति है । को रास्ते रेलवे के द्वारा बनाए गए हैं अंडर ब्रिज हाइट काम होने की वजह से एंबुलेंस नही निकल पाती।आखिर इन सब से जनता को कब निजात मिल पाएगा। इसी प्रकार
कब मिलेगी लोको रिवर्सल से मुक्ति। इसेवक्या कहें अधिकारियों को हिटलर शाही या मंडला जिले के एम एल ए, एम पी की निष्क्रियता,और तो और नैनपुर के अपने आपको जनता के हितेशी कहलाने वाले निष्क्रिय जनप्रतिनिधियों की।और इसका फायदा उठाते हुए इस डिविजन के याने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन का नागपुर डिवीजन में लाल फीताशाही इस कदर हावी हो गई है कि उन्हें गरीब आदिवासी क्षेत्र की जनता से कोई लेना-देना नहीं है,नैनपुर में रेलवे कार्यालयों में बैठे कुर्सी तोड़ते अधिकारी भी कुछ सुनने को तैयार नहीं। महाप्रबंधक और डीआरएम के दौरे पर अनेकों बार जनप्रतिनिधियों, नगर के जागरूक नागरिकों व पत्रकारों ने अधिकारियों को लिखित में आवेदन दिए हैं कि लोको रिवर्सल पॉइंट बदला जाए, लेकिन नेरोगेज की तर्ज पर शंटिग पाइंट बनाया गया है।
बताया गया कि आज भी एक ट्रेन गाड़ी संख्या 11201 व 11202 शहडोल नागपुर नागपुर शहडोल के लिए चार बार गेट खुलता और बंद किया जाता है। जिससे आवागमन में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार एंबुलेंस स्कूली बच्चे इस जाम में घंटे फंसे रहते हैं। सिवनी व बालाघाट जिले को जोडऩे का रास्ता इसी रेलवे फाटक से होकर गुजरता है, जिसके कारण भारी और हल्के वाहनों की कतार दोनों ओर प्रतिदिन लगती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश का सीजन चल रहा है, ऐसे में स्कूली बच्चे रेलवे फाटक में खड़े होने पर मजबूर हैं, लेकिन नागपुर डिवीजन के अधिकारियों को इनसे कोई लेना देना नहीं है वे तो आम जनता की नित नई मुसीबत खड़ी करने में मशहूल है, जबकि रेलवे के पास शटिंग पाइंट लोको रिवर्सल के लिए पर्याप्त जगह मौजूद हैं, बावजूद इसके एसी वाले कमरों में बैठे आला अधिकारियों को क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। जनमांग है कि लोको रिवर्सल पॉइंट को बदला जाए। जिससे हो रही परेशानी से निजात मिल सके। साथ ही मंडला सिवनी मुख्य मार्ग के रेलवे गेट में ओवर ब्रिज अति आवश्यक हो गया है।क्या कारण ही की ओवर ब्रिज सेंगसन होने के बाद भी अधिकारी क्यों चुप बैठे हैं।यहां के सांसद,विधायक क्यों नही इस और ध्यान दे रहे हैं।जबकि बालाघाट और भी अन्य जगह इसके साथ सेनसंग हुए ब्रिजों का काम शुरू हो चुका हे।आखिर सिवनी रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का डीपीआर क्यों नही हुआ पूछती है जनता नागपुर रेल प्रबंधक और मंडला के विधायक सांसद से।