विदिशा लोकेशन सिरोंज
संवाददाता बबलू विश्वकर्मा
जनसेवा व मधुर व्यवहार अधिकारियों की पहचान बनें-विधायक श्री सपे्र
समस्याओं का समाधान गांव में ही हो यही शिविर का उद्धेश्य -कलेक्टर श्री वैद्य
विदिशा, दिनांक 31 जुलाई 2024
ग्रामीणजनों की मूलभूत और व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान हेतु बुधवार को कुरवाई विधानसभा के अंतर्गत सिरोंज तहसील की पथरिया ग्र्राम में जन समस्या निवारण लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया था।
पथरिया के नवांकुर विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर का शुभांरभ विधायक श्री हरिसिंह सप्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं विधायक सहित अन्य ने कन्यापूजन कर जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का शुभांरभ किया।
लोक कल्याण शिविर को सम्बोधित करते हुए कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे ने कहा कि सभी अधिकारी जनसेवा और मधुर व्यवहार के परिचायक बनकर ग्रामीणो की मूलभूत समस्याओं का समाधान करें।
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव की मंशा के अनुसार कोई भी पात्रताधारी हितग्राही हितलाभ से वंचित ना रहें इसके लिए अधिकारी, कर्मचारियों को अपनी ओर से विशेष पहल करनी चाहिए। कई योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को नहीं होने के कारण वे उस योजना के पात्रताधारक होने के बावजूद आवेदन नहीं कर पाते है अतः ऐसी स्थितियों में ग्राम स्तरीय अमला भी ग्रामीणजनों को शासन की नई-नई योजनाओं से अवगत ही नहीं कराए बल्कि उनका हितलाभ मिल सकें कि मंशा से कार्य करें।
विधायक श्री सप्रे ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबो को संतुष्ट कर उनके चहूंमुखी विकास के लिए चैतरफा कार्य प्रदेश में किए जा रहे है इन कार्यो के संपादन में सभी विभागो के अधिकारी, कर्मचारियों की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजनों से दुव्र्यवहार करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा। हर मानव को सम्मान मिले यहीं हम सबकी सोच होना चाहिए और सोच के अनुरूप कार्यो का संपादन करना चाहिए।
कुरवाई विधायक श्री सप्रे ने पथरिया क्षेत्र में नल जल योजनाओं के कार्याे का समय पर पूरा नहीं होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों पर अक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के मंशा हर घर में नल से जल पहुंचे को चरितार्थ करने में विभाग के अधिकारी व ठेकेदार विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में जल निगम के माध्यम से कार्यो के संपादन हेतु जगह-जगह सड़को को खोदा गया है किन्तु कहीं भी पाईप लाइनों के कार्य पूरे नहीं किए गए है वहीं बारिश में इन सडको पर चलना दुस्भर हो गया है। उन्होंने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या की ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारियों को दिए है।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि ग्रामीणजन अपनी मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु भटके ना। उनकी समस्याओं का समाधान गांव में ही संभव हो इसी उद्धेश्य और मंशा के परिपालन में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रो में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से दूरस्थ पथरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के रहवासियों की अनेक समस्याएं मेरे संज्ञान में लाई गई है इस कारण से यह शिविर का आयोजन किया गया है उक्त शिविर में जिला अधिकारियों के साथ खण्ड स्तरीय अधिकारी प्राप्त होने वाले आवेदनों का संपूर्णता गंभीरता के साथ समाधान कर शिविर आयोजन की उपयोगिता को सार्थक करेंगे।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ व जानकारी ग्रामीणजनों को सुगमता से प्राप्त हो इसके लिए विभिन्न विभागो के द्वारा योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारियां स्टाॅलो के माध्यम से प्रदर्शित की जा रही है। वहीं ग्रामीणजनों की समग्र आईडी, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड शिविर स्थल पर ही बनें के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है और संबंधित विभागो के द्वारा पृथक-पृथक काउंटर लगाकर क्षेत्र के पात्रताधारी नागरिकों को महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के तहत हितलाभ की प्राप्ति की ओर अग्रसर हो के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड अति आवश्यक है और इन कार्डो का शिविर स्थल मंे ही बनाकर प्रदाय करने की कार्यवाही संपादित की जा रही है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि राजस्व महा अभियान का द्वितीय चरण क्रियान्वित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्धेश्य आमजनों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान कराना है। उन्होंने कहा कि जिले में जिस प्रकार प्रथम चरण का क्रियान्वयन किया गया है और उसकी ख्याति प्रदेश स्तर तक पहुंची है ठीक वैसे ही द्वितीय चरण का क्रियान्वयन राजस्व अमला करें और राजस्व संबंधी एक भी समस्या शेष ना रहें ऐसी निराकरण की कार्यवाही सम्पूर्ण अभियान के दौरान करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पीएम जनमन योजना के उद्धेश्यो को भी रेखांकित किया है। कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रघुवंशी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती निशा भगत सिंह रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया।
शिविर में सिरोेंज एसडीएम श्री हर्षल चैधरी, जनपद सीईओ वंदना शर्मा के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी व खण्ड स्तरीय अधिकारी, ग्रामीणजन, हितग्राही व मीडियाकर्मी मौजूद रहें।
---------------------------